उपेक्षित है अहरौरा में सम्राट अशोक का सातवाॅ शिलालेख 

Spread the love

दी बुद्धिस्ट सोसायटी के लोगों ने अहरौरा में स्थित सम्राट अशोक के शिलालेख के विकास की किया मांग 

अहरौरा, मिर्जापुर / नगर के उत्तर तरफ भंडारी देवी के पहाड़ पर अहरौरा डीह ग्राम पंचायत में स्थित सम्राट अशोक का शिलालेख देश का सातवां अशोक शिलालेख है उक्त बातें भीमराव यशवंत राव ने कही। अशोक शिलालेख के पास सोमवार को दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा भीमराव अम्बेडकर के पौत्र भीमराव यशवंत राव अंबेडकर ने कहा की इस पहाड़ पर स्थित शिलालेख जिसको सम्राट अशोक द्वारा लोहे की कलम से पत्थर की कापी पर संदेश के रुप में उकेरा गया है । यह हजारों साल पहले का है इसी पहाड़ी पर तथागत बुद्ध एक वर्षा वास व्यतीत किए थे।  सम्राट अशोक का यह शिलालेख देश का सातवां शिलालेख है । उन्होंने कहा की हमें बौद्ध धर्म को समझना होगा और बौद्ध धर्म का पालन करना चाहिए।

 हमारे देश ही नहीं बल्कि जापान,चीन थाईलैंड श्री लंका आदि देशों में पूजे जाने वाले तथागत के बताए मार्ग पर चलकर हम आगे बढ़ सकते हैं ।प्रशिक्षण शिविर में पन्द्रह पुरुष एव दस महिलाओ ने बौद्ध धर्म का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर दी बोधिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय कुमार जैसल, विक्रमा राव, समता सैनिक, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.