हर गरीब का घर पक्का होगा का वादा खोखला साबित हो रहा-अविनाश कुशवाहा

Spread the love

कच्चा मकान गिरने से दब कर हुयी मौत से खुल रहे सरकार के दावों की पोल

सोनभद्र। रायपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पड़री में रविवार को हुई मुसलाधार बारिश में कच्चा मकान ढहकर गिर गया जिसमें दबकर रामजीत पुत्र काशी नामक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जहां इस मौत से परिजन सदमे में हैं वही यह घटना भाजपा सरकार की पोल भी खोल रही है। 

उपरोक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मृतक के परिजनों को सांत्वना तथा हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहीं । उन्होने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि गिट्टी बालू सस्ता होगा हर गरीब का घर पक्का होगा।

   पर हर साल बारिश के महीने में कच्चे मकान के गिरने की खबर आती है वही बीजेपी के चुनावी वादे के विपरीत हर साल गिट्टी बालू के दाम भी बढ़ने की खबर मिलती है। भाजपा सिर्फ चुनाव के लिए वादे करती है और सत्ता में आते ही फिर उन्हे गरीब मतदाताओं का शोषण शुरू कर देती है, चाहे वो बिजली की दरों की बात हो या बेलगाम मंहगाई,अब जनता ने इन झूठ बोलने वालों को 2024 में सिर्फ आइना दिखाया है। पूरी पिक्चर तो 2027 में दिखायेगी। जब सपा सरकार बनेगी तो रोटी कपड़ा सस्ता होगा। दवाई पढ़ाई मुफ्ती होगी के तर्ज पर गिट्टी बालू सस्ता कर जनता को राहत प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.