सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु की बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उद्यमी बन्धुओं की मदद किया जाये, जिससे अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी बेहतर तरीके से अपने उद्योग को संचालित करते रहें । उन्होंनेे मौके पर मौजूद उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को निर्देेशित करते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनी पैनी नजर रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो, ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर जरूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा उद्यमियों की पत्रावली के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान बैंकों द्वारा उद्यमियों की पत्रावलियों के निस्तारण में शिथिलता प्राप्त हुईं, जिस पर जिलाधिकारी ने जोनल मैनेजर और लीड बैंक मैनेजर को पत्र जारी करने के निर्देश दियें, समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि जियोफिजिकल सर्वे खण्ड भूगर्भ जल विभाग द्वारा के सिनियर जियोफिजिसिस्ट द्वारा पत्रावली का समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सिनियर जियोफिजिसिस्ट स्वपनिल राय को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये, इस दौरान व्यापारी बन्धु के अध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि 18 दिसम्बर को दुद्धी में व्यापारी बन्धुओं को जागरूकता हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है उसमें व्यापारियों से जुड़े अधिकारीयोें की उपस्थित रहेगें इस दौरान व्यापार संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा ने बढ़ौली चैक चैराहों पर प्राइवेट बसों द्वारा जाम लगाने की समस्या रखी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्योग बन्धु व्यापारी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गयी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान इस योजना का उद्देश उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नई उद्योगों को स्थापना हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना है।
इस बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र राजधारी गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, उद्यमीगण, उद्योग बन्धु के पदाधिकारीगण, सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यापार बन्धु सम्मलित रहे।