भदोही। [मनोज पांडेय] आज यूपीएससी के घोषित हुए परिणामों के क्रम में भदोही जनपद के सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी के समीप गंगा की गोद में बसे तुलसी कला गांव में स्व० त्रिवेणी प्रसाद पांडेय के नाती तथा अरुण कुमार पांडे के पुत्र गौरव पांडेय ने 168वीं रैंक हासिल कर आईपीएस के पद पर चयनित होकर गांव की गरिमा को तहसील व जनपद स्तर पर बढ़ाने का काम किया है। बताते चलें कि गौरव ने हाई स्कूल तक की शिक्षा आर्मी स्कूल से प्राप्त की, इंटरमीडिएट गांधी इंटर कॉलेज शाहदरा दिल्ली व भीमराव अंबेडकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। गौरव ने यह सफलता चौथे अटेम्प्ट में प्राप्त की। इस खबर से आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है, समस्त ग्रामवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वैसे तुलसीकला गांव का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। कुछ समय पूर्व ही काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष रहे पंडित राम यत्न शुक्ला को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मान से विभूषित किया गया है और इसी गांव में जन्मे राम कृष्ण शुक्ल (मुन्नीलाल) जिला जज की शोभा बढ़ाते रहे।