वाराणसी/ राजभाषा निदेशालय, रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 11 से 14 मार्च तक रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में अखिल रेल हिन्दी नाटयोत्सव-2022 का आयोजन किया गया जिसमें बरेका महाप्रबंधक श्री प्रबीर कुमार साहा के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुति “सुतपुत्र” को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ । व्यक्तिगत पुरस्कार की शृंखला में भी बरेका के कलाकारों की धूम रही जिसे निर्णायक मण्डल एवं दर्शकों द्वारा बहुत ही सराहा गया । बरेका कर्मचारी एवं प्रतिभावान रंगकर्मी श्री नीरज उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के साथ सर्वश्रेष्ठ पोशाक के लिए भी पुरस्कृत किया गया साथ ही बरेका की यशस्वी रंगकर्मी सुश्री सौम्या गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ उच्चारण हिन्दी का पुरस्कार प्रसिद्ध कलाकार व कर्मचारी श्री सुधाकर मणि को प्राप्त हुआ । महाप्रबंधक श्री पी. के. साहा ने कलाकारों की इस उपलब्धि पर विशेष बधाई देते हुए सराहना की । बरेका परिवार नाटयोत्सव में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की उपलब्धि पर गौरवान्वित है ।
नाट्य प्रस्तुति में मंच पर किरदारों की प्रस्तुति एवं परदे के पीछे निमन्वत बरेका कर्मी अहम भूमिका में रहें –कृष्ण -मुकेश दुबे
कर्ण – श्री नीरज उपाध्याय ,द्रोणाचार्य / भीम – सुधाकर मणि,भीष्म – नन्दलाल निषाद,धृतराष्ट्र – अविनाश कुमार सिंह, दुर्योधन – नीरज कुमार, कुन्ती / द्रौपदी – सौम्या गुप्ता, दुःशासन – सुशील त्रिपाठी, अर्जुन – बहादुर प्रताप,युधिष्ठिर – अनुज कुमार गुप्ता, नकुल – अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, सहदेव – मृत्युन्जय कुमार, शकुनि – संदीप कुमार, परदे के पीछे अहम भूमिका में – वेश-भूषा – नीरज उपाध्याय, मंच – परिकल्पना एवं सज्जा – नीरज उपाध्याय, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, अनुज कुमार गुप्ता, बहादुर प्रताप, संगीत एवं ध्वनि प्रभाव – सुशील त्रिपाठी, संदीप कुमार, रूप सज्जा मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग – सौम्या गुप्ता, मुकेश कुमार दुबे, प्रकाश परिकल्पना एवं संचालन – राकेश कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर मणि, प्रस्तुति प्रबंधक/नियंत्रक – सुशील त्रिपाठी