क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन करने को मजबूर हैं ,दलित बस्ती के लोग

Spread the love

बबुरी चन्दौली । बबुरी ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते जहाँ कस्बे के अनेक मोहल्लों में लोग ग्राम प्रधान के विरोध मेें  प्रदर्शन कर रहे हैं , वही ग्रामीणों की समस्याओं से ग्राम प्रधान के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रहा है । कस्बे के दलित बस्ती में कई दशक से 2 मार्ग नाले में तब्दील हो चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान उक्त गली में झांकने तक नहीं जाते । पुराने थाने से लगायत बागेश्वरी माता मंदिर तक जाने वाले रास्ते में नाबदान का गंदा पानी हर मौसम में बजबजाता रहता है । कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । ग्रामीण बताते हैं कि बस्ती को रवीदास मंदिर से होते हुए बस स्टैंड से जोड़ने वाला मार्ग तथा बागेश्वरी माता मंदिर से पुराने थाने तक जाने वाला रास्ता कई दशक से अपने हालात बदलने की राह देख रहा है । लेकिन कई ग्राम प्रधानो के कई कार्यकाल बीत जाने के बाद भी उक्त मार्ग का जीर्णोद्धार नहीं हो सका । वर्तमान ग्राम प्रधान ने चुनाव के वक्त वादा किया था कि जीतने पर पहले इस गरीब का निर्माण कराया जाएगा परंतु आज तक ग्राम प्रधान इस मार्ग को देखने तक नहीं आए।

 बताते चलें कि दोनों रास्तों पर लगभग तीन दशक पहले के पत्थर के खड़ंजे बिछे हुए है । ग्रामीण बताते हैं कि हर बार चुनाव के समय बस्ती की समस्याएं चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा होती है । लेकिन चुनाव बीतने के साथ ही  बस्ती की समस्याओं को लोग भुला देते हैं। आलम यह है कि बरसात के दिनों में दलित बस्ती में क्षतिग्रस्त खड़ंजा और नालियों के चलते घुटनों तक पानी लग जाता है। जिससे बस्ती के लोगों को आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना पकड़ना पड़ता है। बस्ती के लोगों ने बताया कि रात में आवागमन करने पर कई बार बस्ती के लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं तथा जहरीले जीव जंतुओं का भी भय बना रहता है। बस्ती के लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मार्ग का मरम्मत कराया जाए अन्यथा आंदोलन को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.