कृति महिला मंडल ने पिंडरताली में “मुहिम प्रयास” के तहत शुरू किए जनकल्याण के कार्य
सोनभद्र, सिंगरौली/ सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार तथा श्रीमती संगीता नारायण के मार्गदर्शन में एनसीएल मुख्यालय के निकटवर्ती गाँव पिंडरताली को गोद लेकर एक वर्षीय जन-कल्याणकारी कार्यों की शुरुआत की गयी है ।
बढ़ती ठंढ के चलते बांटे कंबल, महिलाओं व बच्चों को दिया पोषक आहार
मुहिम प्रयास के तहत पिंडरताली में स्थित आँगनवाणी में जरूरतमन्द ग्रामवासियों में बढ़ती हुई ठंड के चलते 40 कंबलों का वितरण किया गया । इसके साथ ही आंगनवाणी में पंजीकृत 50 गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा 50 बच्चों को पोषक आहार का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से संवाद किया और मुहिम प्रयास के तहत पिंडरताली में अगले एक वर्ष तक कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण संबंधी अनेक कार्यों को करने का आह्वान किया । श्रीमती बिन्दु सिंह ने कहा कि कृति महिला मण्डल महिलाओं,बच्चों व समाज के समग्र उत्थान के लिए कार्य करती रही है और ये मुहिम अनवरत जारी रहेगी । कार्यक्रम के दौरान कृति महिला मण्डल की सभी सदस्याएं भी उपस्थित रहीं ।
गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं “जीवन से मैत्री” , “पंख” व “ज्ञान ज्योति” के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है | पिंडारताली के पूर्व कृति महिला मण्डल ने “प्रयास” के तहत बिरकुनियां व कठास ग्राम में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए हैं ।