सहकारी संघ द्वारा मनमाने तरीके से दुकान निकाले जानें का संचालकों ने किया विरोध 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा सहकारी समिति के संचालकों की बैठक बुधवार को दोपहर बाद सहकारी समिति के प्रशासनिक भवन में हुई बैठक में संचालकों ने एक स्वर में सहकारी संघ द्वारा संघ के सामने मनमाने तरीके से नियमों के विरुद्ध दुकान निकाले जानें का जोरदार विरोध किया।सदस्यों ने कहा की अहरौरा सहकारी समिति के निर्माण के समय तत्कालीन समिति के सचिव शिवमूर्ति सिंह के कार्यकाल में समिति ने एक बिस्वा जमीन क्रय कर समिति के लिए रास्ता रास्ते पर गेट का निर्माण एव खरंजा का निर्माण कराया था।

इसके साथ ही संघ का गेट अलग था लेकिन संघ अपना गेट बंद कर समिति के गेट का उपयोग करता है और अब अपने गेट सहित अगल बगल मनमाने ढंग से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।संचालक गण ने सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता मिर्जापुर को पत्रक देकर मामले की जांच कर कार्यवाई की भी मांग किया।बैठक में संचालक जय शंकर प्रसाद,कौशल कुमार सिंह, होशिला कुमार वर्मा, रामराज, सुमित्रा देवी, शिवबली सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.