टोल प्लाजा के विरुद्ध चल रहे धरने को अधिकारियो से वार्ता के बाद 19 जनवरी तक किया गया स्थगित 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ वाराणसी शक्तिनगर रोड पर बनस्थली महाविद्यालय के पास लगे अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने के लिए चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचे ए डी एम वित्त शिव प्रताप शुक्ला से वार्ता के बाद उनको पत्रक देकर 23 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया इस बीच अगर टोल नही हटा तो भारतीय किसान यूनियन के लोग 20 जनवरी से पुनः धरना शुरु कर करेगे।

पिछले 43 दिनों से चल रहे किसानों का धरना बुधवार को बड़ा रूप ले लिया और किसानों ने अपने जत्था के साथ धरना स्थल से टोल प्लाज़ा के लिऐ कूच कर दिया राजमार्ग पर पहुंचते ही अपर जिलाधिकारी वित्त शिवप्रसाद शुक्ल एडिशनल एस पी ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़िहान अनिल पांडेय , तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह की उपस्थित  मे भारी फोर्स लगाकर   रोक लिया गया और आग्रह किया गया की हम आपके साथ है।

इसके बाद धरना स्थल पर किसानों और अधिकारियों के बीच कई दौर में वार्ता हुई जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि हम लोग कई बार पत्र जनप्रतिनिधियो और जिला प्रशासन को दे चुके हैं कोई सुनने वाला नही हैं ।

 विगत 43 दिन से किसान भीषण ठंड में धरने पर बैठे हैं ।

पूर्व मे जिला प्रशासन के आश्वासन पर 5 नवम्बर को पंचायत स्थल पर से ही 20 दिन के लिए धरना स्थगित  किया गया था फिर भी समाधान नहीं हुआ ।

इस पर अपर जिलाधिकारी वित्त ने कहा की आप अपना धरना स्थगित कर दीजिए हम आप की वार्ता  उपसा से कराकर समाधान  निकलने का प्रयास करेंगे।

जिस पर किसानों ने  अधिकारियो के समक्ष यह अल्टीमेटम दिया कि 19 जनवरी 2023 तक  धरना स्थगित रहेगा ।

तत्पश्चात वार्ता  कराकर समाधान नहीं होता हैं तो फिर 20 जनवरी से भा कि यू द्वारा धरना पुनः शुरू कर दिया जायेगा जिस पर आम सहमति बनी ।

धरना स्थल पर प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ,मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी जिला अध्यक्ष, चौधरी रमेश सिंह संयोजक अन्नदाता मंच, वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव, मुकुटधारी सिंह ,  सुजींद्र सिंह , अमरनाथ चौहान पुर्व प्रधान , सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.