नवदम्पत्ति ने दरवाज़े पर लगाया आम का पेड़, पौधे भेंट कर मेहमानों का स्वागत 

Spread the love

बाराबंकी। ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना के सदस्य मुमताज़ अहमद बेताब के पुत्र दादरा निवासी तनवीर हुसैन ‘तालीम’ व पुत्रवधू साबिया बानो यानी नवदम्पति द्वारा निकाह के बाद पहली बार घर आने पर अपने दरवाजे पर आम का पौध रोपण किया। तथा उसी दिन बेटी के निकाह अवसर पर आये बारातियों को गेंदा फूल के पौधे भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित बारातियों जनातियों को संबोधित करते हुए मुमताज़ बेताब ने कहा कि खुशहाली के लिए पौधा रोपण जरूरी है। संसार में मनुष्य के सबसे बड़े हितसाधक वृक्ष ही हैं। फल फूल लकड़ी और प्राणवायु प्रदान करते हैं, जिनके बिना जीवन संभव ही नहीं है।  पौध रोपण-अवसर पर ग्रीन गैंग संस्थापक सदस्य अब्दुल खालिक ने कहा कि ग्रीन गैंग द्वारा संस्कार और खुशी के मौके पर वृक्षारोपण की मुहिम सफलता की ओर बढ़ रही है। ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना ने वृक्षारोपण को जन-अभियान बनाने के लिए खुशी, उल्लास और संस्कार के अवसर पर कम से कम एक वृक्षारोपण का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.