बीएचयू दर्शन विभाग में कार्यरत प्रोफेसर को अश्लील मैसेज भेजने व छेड़खानी मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग ने की

Spread the love

*आयोग ने पीड़ित शिक्षिका/प्रोफेसर से पुछताछ की*

वाराणसी। विगत माह बी०एच०यू० दर्शन विभाग में कार्यरत शिक्षिका/प्रोफेसर के साथ मोबाईल से अश्लील मैसेज भेजने व छेड़खानी तथा चेम्बर में धमकाने व तोड़फोड़ की घटना मॉरिशस के रहने वाले विदेशी छात्र द्वारा किये जाने की सूचना मीडिया में आयी। जिसे राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया।    

       राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम जॉच हेतु वाराणसी शहर में आयी तथा उनके द्वारा पीड़ित शिक्षिका/प्रोफेसर से पुछताछ की गयी। बताते चले कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लिये जाने के कारण 16 जनवरी को अभियुक्त विदेशी छात्र के विरूद्ध थाना लंका में एफआईआर दर्ज किया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से आयी टीम का नेतृत्व प्रवीण सिंह ने किया। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.