अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका परिषद अहरौरा के बोर्ड की बैठक शनिवार को सामुदायिक भवन दुर्गा जी पर स्थित मीटिंग हॉल में हुई ।
बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि की कापी मांगे जाने पर उसको देने में हीलाहवाली को लेकर शुरू हुयी बहस जोरदार हंगामा में तब्दील हो गयी और बोर्ड की बैठक को बीच में ही नगर पालिका अध्यक्ष को स्थगित करनी पड़ी ।
नगर पालिका बोर्ड की बैठक निर्धारित समय पर दोपहर बाद 2 बजे शुरू हुई बैठक में स्वच्छता अभियान को लेकर चर्चा की गई और नगर पालिका अध्यक्ष ने आह्ववान किया की सभी सभासद एक अक्टूबर रविवार को अपने-अपने वार्ड में 10 बजे वार्ड के लोगों को इकट्ठा कर सामूहिक रूप से स्वच्छता का कार्यक्रम चलाएं ।
तत्पश्चात सभासद इरशाद आलम ने पिछले 30 जुलाई को हुई बैठक के पुष्टि की कॉपी की मांग पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से किया जिस पर हंगामा शुरू हो गया और हंगामा इतना बढा की इरशाद अहमद ने कुर्सी उठाकर मेज पर पटक दिया इसके बाद स्थिति बिगड़ती देख नगर पालिका अध्यक्ष ने बैठक को बीच में ही स्थगित कर दिया ।
बोर्ड की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ,बड़े बाबू संजय मौर्य ,सभासद आशीष कुमार , मु सलीम ,इरशाद अहमद ,प्रमोद मौर्या ,अशोक मौर्या ,विनोद सोनकर, प्रभुनाथ ,गुलशन बीवी, नगीना देवी, सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे ।
ई ओ ने कहा हुई बैठक सभासदों ने लिखवाए प्रस्ताव.अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने बताया की नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक सकुशल संपन्न हुई बैठक में सभासदों ने प्रस्ताव भी लिखवाया और अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। कुछ सभासद हंगामा का प्रयास करना चाह रहे थे।