उत्तर प्रदेश दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रदर्शनी में सहभागियों को सांसद ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Spread the love

उत्तर प्रदेश दिवस-2023 में छाई रही सूचना विभाग की अभिलेख प्रदर्शनी

भदोही /– त्रिदिवसीय कार्यक्रम ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ का सांसद डॉ.रमेश चंद्र बिंद ,मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा केएनपीजी कालेज सभागार में समापन दिवस पर द्वीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कठपुतली नृत्य सभी को प्रेरित किया । इस अवसर पर मा.सांसद डॉ.रमेश चंद बिंद द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया ।उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सेवा सहायता हेतु शासन-प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध है।

‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए .सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों द्वारा जनमानस व छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश के कला ,संस्कृति ,वैभवशाली इतिहास ,भूगोल, पंचायती राज व्यवस्था सहित समग्र आयामों के बारे में जानकारी मिलती है। विभिन्न विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर जनमानस को जागरूक व प्रेरित किया तो वहीं सूचना विभाग की अभिलेख प्रदर्शनी से सभी को उत्तर प्रदेश के स्थापना से अब तक के प्रशासन विकास क्रम को समझाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने विविधता पूर्ण प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।

 कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ पीएन डोगरे ,प्रभारी प्राचार्य शुभा श्रीवास्तव, प्रो.कामिनी वर्मा प्रो.रिचा यादव,उपायुक्त स्वतः रोजगार श्यामजी,जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, उपायुक्त कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह, मा0 जनप्रतिनिधिगण, जनमानस एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.