बिधायक ने एक सप्ताह का बिजली विभाग को दिया चेतावनी

Spread the love
चहनियाँ विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत एसएसओ व कर्मियों से वार्ता करते 

चहनियाँ,चंदौली। चहनियाँ क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोग त्रस्त है। बिजली कब आयेगी कब जायेगी कोई रोस्टर नही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से किया। बुधवार की शाम को विद्युत उपकेंद्र पर पहुँचकर एसएसओ से बिजली रोस्टर के बारे में पूछा। वही एक्सीयन से वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर बिजली न सुधरने पर धरना पर बैठने की चेतावनी दी। चहनियाँ क्षेत्र में विगत एक महीने से बिजली की रोस्टर छिन्न भिन्न हो गयी है। बिजली कब आएगी व कब जायेगी इसका कोई रोस्टर नही रह गया है। उमस भरी गर्मी में लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। वही रात्रि में कटौती से लोगो की नींद हराम हो गयी है। क्षेत्रीय लोगो द्वारा इसकी शिकायत बिधायक से किया। रात्रि में फाल्ट होने पर कोई कर्मी फोन नही उठाता है। बुधवार की शाम को बिधायक पहुचकर मौजूद एसएसओ विनय कुमार से बिजली रोस्टर के बारे में पूछताछ किया। वही एक्सीयन बिजली से फोन वार्ता कर बिजली कटौती को रोकने व रोस्टर के हिसाब से सप्लाई देने की हिदायत दी। वही चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली ब्यवस्था नही सुधरी तो धरना पर बैठने की चेतावनी दी। बिधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि 18 घण्टे की सप्लाई देने वाली सरकार का वादा कहाँ गया। सरकार बनने के बाद सरकार की मुद्दा सड़क ,बिजली ,पानी आदि को दुरुस्त करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया था। जो चन्दौली में न सड़क सही है न बिजली की ब्यवस्था। यदि अधिकारी एक सप्ताह के अंदर नही सुधरे तो सपा के सैकड़ो लोग धरना पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.