अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका क्षेत्र अहरौरा में मच्छरों की बढ़ती संख्या से नगर वासी मलेरिया जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं वही नगर पालिका में लाखों रुपए की लागत से खरीद कर रखा गया फागिंग मशीन शो पीस बना हुआ है । नगर पालिका क्षेत्र में खुली नालियों एवं नालियों की सफाई नियमित न होने सहीत सड़कों पर भारी गंदगी होने के कारण नगर में मच्छरों की आतंक कायम हो गया है जिससे नगर वासी परेशान हैं ।सूरज ढलने के बाद बाहर बैठना लोगों का मुश्किल हो जा रहा है यहां तक कि गुड नाइट सहित अन्य लिक्विड भी इन मच्छरों पर काम नहीं कर रहा है जिससे लोग परेशान हैं । नगर वासियों का कहना है कि नगरपालिका में लाखों रुपए की लागत से खरीद कर रखें गए फागिग मशीन से अगर नियमित छिड़काव किया जाए तो नगर के लोगों को मच्छरों से निजात मिल सकती है ।
लेकिन नगर पालिका द्वारा इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने बताया कि मच्छरों की समस्या से मैं अवगत हूं नगर पालिका में स्थित फागिंग मशीन को दुरुस्त करा कर एक-दो दिन में दवा का छिड़काव कराया जाएगा प्रयास किया जा रहा है कि नगर में एक नई मशीन और क्रय कर ली जाए ताकि नगर के लोगों को मच्छरों से निजात मिल सके ।