भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कल्याण समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न

Spread the love

धनबाद। शुक्रवार  को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कल्याण बोर्ड की बैठक कोयला भवन में आयोजित की गई .  बैठक की अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया ने की. कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के साथ बैठक की शुरुआत हुई . इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक)  रमैया ने कल्याण परिषद के सदस्यों को पौधा  भेंट करते हुए कल्याण बोर्ड के सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया.  बैठक में कल्याण परिषद के सदस्य  संजीत सिंह ,  गंगासागर राय ,  शत्रुघ्न महतो ,  एस एस डे,  अशोक कुमार साव उपस्थित रहे.  बीसीसीएल प्रबंधन की तरफ से महाप्रबंधक (कार्मिक)  विद्युत साहा, महाप्रबंधक (वित्त)  विक्रम घोष , विभागाध्यक्ष (कल्याण ) निर्मला किरण ,  सीएमएस (कोयला भवन) डॉ रणधीर कृष्णा, सीएमएस (केंद्रीय चिकित्सालय)  आरके ठाकुर , विभागाध्यक्ष (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण के साथ-साथ  असैनिक तथा विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे. 

बैठक का आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ.  सभी सदस्यों ने कंपनी एवं कंपनी के कार्मिकों की बेहतरी के लिए उपयोगी सुझाव दिए. इन सुझावों में विशेष रूप से कंपनी के आवासों की मरम्मत, पेयजल की उपलब्धता, कॉलोनी की सफाई, खेलकूद को बढ़ावा तथा सिजुआ स्टेडियम की तरह ही जियालगोरा क्रिकेट स्टेडियम के सौंदर्यीकरण एवं विकास पर सहमति बनी। कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने हाल ही में बीसीसील कल्याण विभाग को अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने के लिए प्रबंधन को बधाई एवं साधुवाद दिया।

इस अवसर पर निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि, बीसीसीएल में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कंपनी की बेहतरी के लिए एक टीम की तरह कार्य कर रहे हैं. कल्याण बोर्ड की बैठकें निर्धारित समय पर नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि, कल्याण बोर्ड की अगली बैठक मुख्यालय के अलावा किसी अन्य क्षेत्र में आयोजित की जाएगी । अंत में विभगाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती निर्मला किरण ने सभी के प्रति औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.