मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नन्द बाबा दुग्ध मिशन की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न

Spread the love

गौपालकों के हित में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय,कई लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रदान की गई स्वीकृति
लखनऊ:
 मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में नन्द बाबा दुग्ध मिशन की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की आवश्यकता का आकलन करते हुए किसानों व पशुपालकों को उनके दैनिक कार्यों में उपयोगी आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण तथा उन्हें ऑन फार्म ट्रेनिंग दी जाए।
उन्होंने कहा कि एकेटीयू लखनऊ एवं आईआईटी कानपुर में इनक्यूबेटर सेण्टर उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से डेयरी प्रोसेसिंग एवं पशुपालन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने तथा नवीन तकनीक के विकास के लिए इन संस्थाओं का सहयोग लिया जाये। हितधारकों एवं प्रगतिशील किसानों को भी अन्य प्रदेश में एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए।
उन्होंने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे अभिनव प्रयासों एवं संचालित योजनाओं को ग्राम स्तर पर पशुपालकों एवं किसानों तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया।

इसके अतिरिक्त मिशन के अन्तर्गत आधुनिक तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए पशु गर्भधारण किट एवं भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के प्रयोग को भी स्वीकृति प्रदान की गई। विभिन्न प्रकार की जांच किट के वितरण में 2 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय की जायेगी। इसके अलावा अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र, रहमान खेड़ा में सेक्स/शार्टेड सीमन हेतु पूंजिगत आवश्यकता के लिए 150 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। मिशन के अन्तर्गत संचालित नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के लक्ष्य को 35 से बढ़ाकर 50 किये जाने की मंजूरी प्रदान की गई साथ ही साएलेज/हे मेकिंग योजना के सस्टेनेबिलिटी/वायबिलिटी के बिन्दु पर टेक्नो-इकोनॉमिक स्टडी अन्य प्रदेशों के परिणाम आदि का विश्लेषण कराये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास डॉ0 रजनीश दुबे, दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.