विधायक सकलडीहा व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खनन विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

Spread the love

चन्दौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक  विधायक सकलडीहा एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान खनिज विभाग द्वारा जनपद-चन्दौली के नौबतपुर में स्थापित चेक गेट के वार्षिक अनुरक्षण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया, बैठक में खनन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चेक गेट के माध्यम से अवैध परिवहन पर नियंत्रण हेतु चेक गेट की स्थापना की गयी है। जिसके माध्यम से अबतक कुल 09 करोड़ रूपये राजस्व वसूली की गयी है। 

विधायक सकलडीहा प्रभू नारायण यादव द्वारा जनपद में ओवरलोडिंग पर भी नियंत्रण बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अध्यक्ष, जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा न्यास नियमावली के अनुसार खनन प्रभावित क्षेत्रों एवं व्यक्तियों के हित हेतु उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 60 प्रतिशत व निम्न प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 40 प्रतिशत निधि का उपयोग किये जाने एवं सम्बन्धित विभागों से प्रस्ताव प्राप्त किये जाने हेतु निर्देश प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.