हिण्डालको रेणुसागर ने स्नेह मिलन का आयोजन कर ग्राम प्रधानो व गणमान्य व्यक्तियों को किया सम्मानित
अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको रेणुसागर पावर डिवीजन रेणुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अतिथि गृह में स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेणुसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह, ने स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व रोजगार बढ़ाने सम्बन्धी हुनर एवं जीविकोपार्जन जैसे विन्दुओ पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो पर नगर पंचायत, ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श कर ग्रामीणों के उत्थान के लिए रूप रेखा तय की। तथा अपने उद्बोधन में यूनिट हेड ने कहा कि समाज को रोजगार के अवसर तथा युवाओं को शिक्षा में मार्ग दर्शन करना प्रबन्धन का प्रमुख उद्देश्य है। मुख्य अतिथि ने कहा सीएसआर के तहत ग्रामीणों के जीवनस्तर को ऊँचा उठाने के लिए ग्रामीण स्तर पर शिक्षा का प्रसार एवं प्रचार करना अति आवश्यक है, शिक्षा एंव रोजगार हेतु आस-पास के युवाओं के लिए रेणुसागर प्रबंधन द्वारा स्थापित “लक्ष्य लाइब्रेरी” रामबाण साबित होगा। उन्होंने ग्रामीणान्चल क्षेत्र में गिरते जलस्तर को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक सहयोग देने की बात कही साथ ही साथ नवयुवको के विकास के लिए विभिन्न पहलुओ पर ग्रामीण प्रतिनिधियो के साथ विचार किया गया।
इसके पूर्व मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे की भावना से ही हम एक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण विकसित कर विकास की ओर आगे बढ़ सकते हैं। स्नेह मिलन में उपस्थित अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम बैशवार,अजय पाण्डेय, राम सिंह, मुन्ना जायसवाल सहित बाॅसी ,कुलडोमरी, मकरा, व रणहोर के ग्राम प्रधानों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ग्राम पंचायत मे निवास कर रहे ग्रामीणो का जीवन स्तर उठाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये साथ ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम का भूरि भूरि प्रसंशा की। इस अवसर पर हेड आपरेशन गुलशन तिवारी, हेड मैंटीनैंस जगदीश पात्रा, हेड कोल कोआर्डिनेशन मयंक श्रीवास्तव, हेड फाइनेंस नविन्द्र पाठक, हेड ई आर मृदुल कुमार भरद्वाज, हेड सिक्योरिटी कर्नल जयदीप मिश्रा व एच आर विभाग के सहायक महाप्रबन्धक प्रणव सोनी, रोहित सक्सेना, सदानन्दv पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण विकास विभाग हेड अनिल झा ने किया l