27 वें फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट महिला और पुरुष वर्ग  के युगल मुकाबले का प्री क्वार्टर फाइनल तक का सफर पूर्ण 

Spread the love

 जीवनदीप शिक्षण संस्थान में कैरम  महाकुंभ  का दूसरा दिन

   वाराणसी / ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित 27 वें  आल इन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए डबल्स के मुकाबले में पुरुष और महिला वर्ग की 8=8 जोड़ियां पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई ।

   पुरुष वर्ग  के मुकाबले में पीएसपीबी के के0 श्रीनिवास व मोहम्मद गुफरान, आसाम के वी0के0 सिंह और सोनू चौधरी  उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद तनवीर, जैन इरिगेशन के पंकज पवार  व अभिजीत तीर्थंकर ,कैग के राजू बैसारे व आर0डी0 दिनेश बाबू ,आरबीआई के सूर्य प्रकाश व आकाश की जोड़ी ,एयर इंडिया के एम0 नटराज व अब्दुल रहमान की जोड़ी, तेलंगाना के बाल गंगा पुत्र व नवीन की जोड़ी, आसाम के युगल किशोर दत्ता व रूपम पाठक की जोड़ी  विदर्भा के नील लोखंडे वह इरशाद अहमद की जोड़ी और पीएसपीबी के योगेश परदेसी व रमेश बाबू की जोड़ी , दिल्ली के मोहम्मद अनस व मोहम्मद अबरार की जोड़ी, एयर इंडिया के आर0 संकरा व संदीप  दबे  की जोडी, जैन इरिगेशन कि योगेश घुमड़े वह रहीम करीम खान की जोड़ी ,  पीएसपीबी के ही संदीप देवकर  व अशोक गौड़ की जोडी और  आरबीआई के प्रशांत मोरे व जहीर पाशा की जोडी   ने पुरुष  वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर  लिया ।

   महिला वर्ग में पीएसपीवी की रश्मि कुमारी व यश इलावजकी की   जोडी  एयरपोर्ट अथारिटि की नेहा कुमारी व  निधि गुप्ता  उड़ीसा की ममता कुमारी दीपा नायक, डिफेंस अकाउंट्स बोर्ड की देवाजनी तामूली व रोजिना यस0 गोडाके और बिहार की खुशबू रानी व शालू कुमारी, जैन इरिगेशन की नीलम घोटके यस 0पूंडकर भटक  , जीवन बीमा निगम की दीपिका सिन्हा और मेधा मडकरी, महाराष्ट्र के केसर निर्गुण व समृद्धि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कविता सोमांची और संगीता चांदोरकर, जैन इरिगेशन की मिताली भावेश पाठक व फरहीन मजहर खान, पीएसपीबी की यम 0परिमाला देवी  व जयश्री, बिहार की रिंकी कुमारी और सोनाली कुमारी की जोड़ी, कर्नाटका की शाइनी   व स्टेलिना  ,सिविल सर्विसेज की के नागाज्योति व विनीता, अरुणाचल प्रदेश की सोनम व पापीदादा कुमारी  , पीएसपीबी की काजल कुमारी और  वी0 मित्रा महिला वर्ग के युगल मुकाबलों  के प्री क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान  बनाने में  सफल रहीं । समाचार देने तक एकल वर्ग के मुकाबले प्रगति  पर थे ।

 मैचों का कुशल संचालन टूर्नामेंट डायरेक्टर और ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन की महासचिव श्रीमती भारती नारायण और इंटरनेशनल कैरम फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल  श्री बी0डी0 नारायण जीके निर्देशन में चीफ रेफरी एन0केo जायसवाल असिस्टेंट सरदार रणवीर सिंह काशीराम राणा की देखरेख में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ,सचिव जहीर अहमद के साथ बाहर से आए  32 अंपायरों द्वारा संपन्न किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.