नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगाई गांव की एक बस्ती में सोमवार को एक दर्दनाक घटना में जहरीले सांप के काटने से एक किशोरी की मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम का माहौल छा गया। यह घटना तब घटी जब कक्षा 7 की छात्रा पायल (13), पुत्री अंगद यादव, घर में चारपाई पर सो रही थी। रात के समय पायल को अचानक एक विषैले सांप ने पैर में काट लिया। पायल दर्द से चीखने लगी। चीखें सुनकर उसके माता-पिता जब चारपाई के पास पहुंचे, तो उन्होंने सांप को देखा और घबरा गए। पायल के मुंह से झाग निकल रहा था और वह जोर से चिल्ला रही थी। परिजनों ने तुरंत उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान पायल की हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया। किशोरी की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पायल की मां फुलवंती बार-बार अचेत हो जा रही थी। इस घटना से पूरे बस्ती में शोक की लहर दौड़ गई है। चौकी प्रभारी विनोद वर्मा ने बताया कि सर्प दंश की घटना से किशोरी की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव में गहरा शोक और दुख का माहौल पैदा कर दिया है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। बारिश होते ही जहरीले सांप बिच्छू निकलना शुरू हो जाते हैं। गांववासियों के लिए यह एक बड़ी त्रासदी बन गई है