मुजफ्फरपुर। शुक्रवार को मध्य विद्यालय काँटी क़स्बा में मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा माहवारी सचेतना अभियान चलाया गया। सामाजिक नैगमिक दायित्व के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में 165 स्कूली छात्राओं को माहवारी सचेतना की जानकारी दी गयी। “स्वच्छ माहवारी स्वस्थ नारी, स्वास्थ सुरक्षा साझा जिम्मेदारी” के तहत इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन, आयरन सिरप भी बांटा गया। एमटीपीएस की मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. नीरूपमा श्रीवास्तव ने स्कूली छात्राओं को माहवारी के दौरान होने वाले समस्याओ से अवगत कराया और उसके निराकरण के लिए जरुरी टिप्स भी दिए।
मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन के परियोजना प्रमुख श्री के एम के पृष्टि ने बताया की “प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता, विशेष रूप से महिलाओं के लिए, हमारे समाज के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। हैप्पी पीरियड्स प्रोजेक्ट महिलाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य पर केंद्रित है, जो उनकी भलाई और परिवार कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है।
मौके पर मौजूद एमटीपीएस के श्री निशांत कमल, वरिष्ठ प्रबंधक (सी.एस.आर) और निष्ठा सिंह, (सी.एस.आर एग्जीक्यूटिव) ने बताया की हमने युवा लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने के लिए व्यक्तिगत, समुदाय, स्कूल आदि के माध्यम से स्वच्छता समाधान प्रदान करने के लिए हैप्पी पीरियड्स प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। हैप्पी पीरियड्स प्रोजेक्ट का उद्देश्य इस जागरूकता अंतर को पाटना है। इस पहल का उद्देश्य स्कूल जाने वाले छात्रों के बीच मासिक धर्म के बारे में मिथकों को दूर करना है।