सामान्य प्रेक्षक ने क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तैयारियों का किया अवलोकन

Spread the love

व्यय प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने भयमुक्त व प्रलोभनमुक्त, सुरक्षित वातावरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जनमानस को किया आश्वस्त 

भदोही । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त प्रेक्षक-सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम द्वारा विधानसभा ज्ञानपुर के विभिन्न क्रिटिकल बूथ का औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं का स्थलीय अवलोकन किया गया।

सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम ने विधानसभा ज्ञानपुर में तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर सरपतहा ज्ञानपुर सहित विभिन्न मतदान केदो व बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने क्रिटिकल बूथ पर किए गए व्यवस्था माइक्रोआब्जर्वर,वेवकास्टिंग, सीसीटीवी, सीपीएमएफ सुरक्षा बल आदि बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 25 मई मतदान के दिन मतदाताओं के सुविधा के दृष्टिगत मतकेन्द्रो पर पर्याप्त रोशनी, पेयजल, छायादार प्रतिक्षा स्थल, शौचालय, आदि आधारभूत सुविधाओं को परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान तिथि के 5 दिन पहले ही मतदाता पर्ची सूची व वोटर गाइडलाईन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाये। जिससे मतदाताओं को यह स्पष्ट रहें कि उनका मतदान किस मतदान केन्द्र के किस बूथ पर पड़ना है। इसी क्रम में व्यय प्रेक्षक शशिभूषण व पुलिस प्रेक्षक सन्ध्या रानी मेहता द्वारा भी आवश्यक निरीक्षण कर स्थलीय तैयारी का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.