कर्मनाशा की बाढ़ से घिरे वनवासी, विधायक और प्रशासन की त्वरित मदद से मिली राहत

Spread the love

नौगढ़। ग्राम पंचायत बाघी के नैया घाट वनवासी बस्ती के लोग उस समय संकट में आ गए, जब भारी बारिश से कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। तहसील नौगढ़ में चकिया विधायक कैलाश आचार्य और उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की, जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाले, आलू, तेल और बिस्कुट जैसी आवश्यक चीजें शामिल थीं।

*वनवासी बोले— “इस मदद ने बाढ़ की मुसीबत कम कर दी*”

राहत सामग्री पाकर वनवासी परिवारों ने राहत की सांस ली। “हमारे लिए ये मदद समय पर आई, वरना हम बहुत परेशानी में होते,” एक ग्रामीण ने कहा। विधायक ने न सिर्फ सामग्री बांटी, बल्कि उन्होंने साफ-सफाई और स्वच्छ पानी पीने के महत्व पर भी जोर दिया।

जलजनित बीमारियों से बचने के लिए सलाह, प्रशासन सतर्क

विधायक और उप जिलाधिकारी ने वनवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि पानी उबालकर पिएं और क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल करें। उन्होंने बुखार या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की अपील की। ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.