सिलेन्डर से लगी आग घर गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक 

Spread the love

 चहनिया, चन्दौली । बलुआ थाना क्षेत्र के भलेहटा गांव में शनिवार की अपरान्ह खाना बनाते वक्त सिलेन्डर रिसाव होने के कारण आग लग गयी। जिससे घर में  रखा हुआ खाद्य सामग्री सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया। 

बताते चले कि दिव्यांग लालजी सिंह 65वर्ष शनिवार की अपरान्ह लगभग 3बजे भोजन बना रहे थे कि सिलेन्डर में रिसाव के कारण आग लग गयी जिसे घर में रखा खाद्य सामग्री सहित चारपाई, विस्तर, कपड़ा, नकदी रूपये इत्यादि सब कुछ जलकर खाक हो गया। जिससे वे खुले आसमान के नीचे आ गये वही आग की लपटे उठता देख ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया। नही तो इस भीषण गर्मी में आग लगी भयावह हो सकती थी। सबकुछ जलकर खाक हो जाने से दिव्यांग खुले आसमान के नीचे जीवन-यापन करने पर विवश हो गया है। वही प्रमुख समाजसेवी जितेंद्र मिश्रा ,  उर्फ़ मिश्री लाल  , दरोगा सिंह ,  आदि  ग्रामीणों ने दिव्यांग को मदद हेतु अहेतुक धनराशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.