फिल्म ने बताया जीवन का ‘प्सल माइनस

Spread the love

-लघु फिल्म के माध्यम से दी गई देशभक्ति की प्रेरणा

वाराणसी : गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज, रवींद्रपुरी में चल रहे ‘आज़ादी का पखवाड़ा’ के अंतर्गत बुधवार को बच्चों के बीच लघु फिल्म ‘प्लस माइनस’ का प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म के माध्यम से बच्चों ने एक सैनिक के जीवन के बारे में जानने का प्रयास किया। जीवन केवल शिकायतों का पिटारा नहीं बल्कि जिम्मेदारियों की सौगात है।

फिल्म अमर शहीद बाबा हरभजन सिंह की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बाबा हरभजन सिंह चीन की सीमा पर तैनात थे। युद्ध के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है बाबा हरभजन वीरगति पाने के बाद भी सीमा पर पहरा देते रहे। उन्हें मरणोपरांत कैप्टन रैंक और वर्ष 2006 में सेवानिवृत्ति दी गई।

होंगे कई आयोजन :
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डा. शालिनी शाह ने कहा बच्चों में देशभक्ति का भाव भरने के लिए ऐसी लघु फिल्मों का प्रदर्शन होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में प्रतिदिन आयोजन कराये जा रहे हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती नीति जायसवाल ने बताया कि ‘आजादी का पखवाड़ा’ में पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति मूवी का प्रदर्शन और देश में चल रहे अनेक अभियानों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुश्री स्मृति साह, उप निदेशिका सुश्री सलोनी शाह, उप प्रबंधक डा. अभिनव भट्ट, कोआर्डिनेटर श्री रत्नेश गोविंद ने छात्राओं सीमा पर तैनात सैनिकों के बलिदानों से अवगत कराया।  

मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस :
भारत सरकार द्वारा निर्देशित आजादी के पखवारे में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। इस दिन बच्चों द्वारा विभाजन की त्रासदी का प्रदर्शन एवं उन्हें इस कलंकित दिन के विषय में विस्तार से बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.