अहरौरा, मिर्जापुर/ इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए मौका था किसानों के नेता रहे स्व लालबहादुर सिंह की दसवीं पुण्य तिथि का। दसवीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह महादेव द्वारा लगभग ढाई सौ गरीबों को कंबल वितरित किया। कार्यकर्म के मुख्य अतिथि पूर्वांचल प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार ओझा ने स्व सिंह के कृतित्व एव व्यक्ति तत्व पर प्रकाश डाला।
इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि किसान नेता राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, अनमोल सिंह, प्रमोद केशरी ने अपने संबोधन में लालबहादुर सिंह के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए उसको साझा किया। इस अवसर मुन्नू सिंह, जय प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह नागेश सिंह , अनुज सिंह, राहुल सिंह रोहित सिंह, जयशंकर मौर्य ,कौशल सिंह, शिवबली सिंह रामराज योगेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एडवोकेट नागेश सिंह एवं संचालन फड़ेंद्र श्रीवास्तव ने किया ।