स्मार्ट फोन पाकर सैकड़ों छात्राओं के खिले चेहरे

Spread the love

मनोज पांडेय 

प्रयागराज। कामता सिंह गर्ल्स पीजी कॉलेज, पटेल नगर, झूँसी में सैकड़ो छात्राओं के चेहरे स्मार्टफोन पाकर खिल उठे। शुक्रवार को कॉलेज के प्रबंधक नीरज सिंह पटेल ने 464 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। नीरज सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से छात्राओं का डिजिटल डेवलपमेंट मार्ग प्रशस्त होगा। यह डिजिटल इंडिया का एक सकारात्मक पहलू है। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ किरन गिरि ने छात्राओं को मोबाइल की उपयोगिता को लेकर जहां उन्हें जागरूक किया वहीं एवं अनावश्यक उपयोग से पड़ने वाले बुरे प्रभाव के प्रति सचेत भी किया।

स्मार्ट फोन हाथ में आते ही खुशी गौतम, मंताशा बानो, नेहा सिंह, मनीषा सिंह, मधु तिवारी, नाजिया बानो, रितिका तिवारी, विवेचना सिंह,  विनीता पाल, प्रीति यादव, सपना राय, प्रिंयका कुशवाहा ऋतु भारतीया, वर्षा सरोज, रेनू यादव, संजना गौतम श्रद्धा वर्मा आदि छात्राएं खुशी से झूम उठी। इन छात्राओं का कहना था स्मार्ट फोन से उनकी पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में हरीश पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पंकज सिंह, डॉ नीलम तिवारी, डॉ अनुपम सिंह, डॉ प्रार्थना यादव, पुष्पलता सिंह, डॉ सुनीता सिंह, फ़रहीना बानो, श्वेता कुशवाहा, डॉ प्रीति कुशवाहा, डॉ मणिमाला, पूजा कुमारी, आँचल दुबे, शालिनी सिंह, दीप्ति द्विवेदी, मो इरफान, डॉ अमरनाथ गुप्ता, भानुप्रताप सिंह, जया सेन गुप्ता, रामजी पाल, उदयभान सिंह, राजेन्द्र सिंह यादव, उमेश सिंह, मनोज बघेल, रितिक सिंह, सुमित कुमार, संदीप पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.