भदोही / व्यय प्रेक्षक शशिभूषण (कनार्टक, भारतीय राजस्व सेवा) 78-भदोही लोकसभा द्वारा विधान सभा ज्ञानपुर, भदोही, औराई, प्रतापपुर एवं हण्डिया से सम्बन्धित सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा टीम प्रभारियों के साथ राजस्व अतिथि गृह ज्ञानपुर में बैठक आहूत की गयी। बैठक मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित किये जाने वाले व्यय के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी एवं सभी उपस्थित उक्त सदस्यों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचित दरों की प्रतियों उपलब्ध करायी गयी।
बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि सभी प्रत्याशियों का निर्वाचन के उद्देश्य से किये जाने वाले व्यय का भुगतान बैंक के माध्यम से नया खाता खोलकर किया जाना है। सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्देशित किया गया कि व्यय अनुवीक्षण टीम मे लगे समस्त टीमों से दैनिक आधार पर सूचना प्राप्तकर छाया प्रेक्षण रजिस्टर मे अंकन कराना सुनिश्चित करेगें। साथ उक्त कार्य में लगे समस्त टीमों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यदि किसी कार्य मे समस्या/ कठिनाई उत्पन्न होती है तो मा0 व्यय प्रेक्षक शशिभूषण (कनार्टक, भारतीय राजस्व सेवा) के सी०यू०जी० मोबाइल नम्बर-9454069822 पर सम्पर्क कर समस्या/कठिनाई का समाधान किया जा सकता है। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह, लाईजनिंग आफिसर पंकज कुमार सिंह, सहित व्यय लेखा टीम व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।