भदोही ‘‘आयुष्मान भवः’’ नामक नवीन अभियान के शुभारम्भ एवं संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित कर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही ‘‘प्रधानमंत्री टी0बी0मुक्त भारत अभियान’’ एवं सघन मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम 5.0 के द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर पर व्यापक बल देते हुए शुभारम्भ किया।
आयुष्मान भवः अभियान पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नामक अभियान का संचालन किया जाना है। जिसका शुभारम्भ मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितम्बर को ऑनलाईन किया जायेगा। इस अभियान के सफल संचालन में अन्तर्गविभागीय समन्वय की अहम भूमिका है।
अभियान के 05 प्रमुख घटक है। सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक) आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड।
सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्त महादान व अंगदान शपथ लिया जायेगा। आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेला का आयोजन जनपद के तीनों जिला चिकित्सालय सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो/उपकेन्द्रो पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को किया जायेगा। जिसमें प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग, द्वितीय सप्ताह में टी0बी0, कुष्ठ, एवं अन्य संचारी रोग, तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बन्धित एवं चर्तुथ सप्ताह में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेगी। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह जिला चिकित्सालय, 100सैया जिला चिकित्सालय में वृहद स्तर पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा।
आयुष्मान सभा के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर वीएचएसएनसी/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण व लाभार्थियों का केवाईसी, गैर संचारी रोगों की जॉच, नियमित टीकाकरण की जॉच, क्षय रोग आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
आयुष्मान ग्राम पंचायत/नगरीय वार्ड के अन्तर्गत उनको सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने मानक सूचकांकों पर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने ‘‘प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त अभियान’’ पर बल देते हुए बताया कि टीबी रोगियों को उबारने में जिन संस्थाओं, क्षय रोगियों को गोद लेने वाले अधिकारी एवं उद्यमी, ग्राम प्रधानों/नगरीय निकायों, निक्षय मित्रों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा।
सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 5.0 के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 11 से 16 सितम्बर तक टीकाकरण विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने ब्लाक रिस्पॉस टीम एवं पर्यर्वेक्षकों का जिला स्तरीय अभिमुखीकरण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों/डॉक्टरों/समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर डोर-टू-डोर आगनबाड़ी, आशा, संगिनी, टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिन्ह्ति कर व अभिभावकों को प्रेरित कर हर हाल में निकटतम स्वास्थ्य उपकेन्द्रो लिवा जाकर 5 साल तक के बच्चों को लगने वाले 11 अनिवार्य टीकों को लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 5 साल तक के छूटे टीके के बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित व जागरूक करते हुए कहा कि-अपने बच्चें को बीमारियों से बचायेंगे, सब काम छोड़कर पहले टीके लगवायेंगे।
बैठक में तीनो जिला चिकित्सालय के सीएमएस, अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अभियानों के नोडल अधिकारी समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।