जिलाधिकारी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था

Spread the love

चन्दौली। नगर पंचायत अध्यक्ष सैयदराजा के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों के दृष्टिगत  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे द्वारा चन्दौली पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना स्थल सहित अन्य व्यवस्था को देखा गया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निर्वाचन के दृष्टिगत कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर  ड्यूटी में लगे कार्मिकों को निर्देशित करते हुवे कहा कि मतगणना परिसर में सिर्फ ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी,उम्मीदवारों तथा उनके द्वारा नामित एजेंट ही रहेंगे। एक भी अनधिकृत व्यक्ति  परिसर में घुसने ना पाए अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाय तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

मतगणना परिसर में किसी भी उम्मीदवार या नामित एजेंट के द्वारा खाने या पीने का सामान साथ लेकर जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।दिनांक  19 दिसंबर 2024 को नगर पंचायत अध्यक्ष (सैयदराजा) के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना हेतु कुल 24 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 6 टेबलो पर तीन चक्र में मतगणना की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल के अन्दर और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान रिटर्निग ऑफिसर विराग पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धी अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.