जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक

Spread the love

जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की बैठक की, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो बैंकर्स जनमानस की सुविधा के अनुसार काम नहीं कर रहें हैं, वे अपने कार्य पद्धति में सुधार लायें अन्यथा की दशा में उनके
विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु उच्च स्तर पर पत्राचार किया जायेगा, जो बैंकर्स विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावलियों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं और जनमानस को सरकार द्वारा
संचालित योजनाओं से लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे बैंकर्स अपने कार्यपद्धति में सुधार लायें, इस दौरान जिलाधिकारी ने एन0आर0एल0एम0 समूह के महिलाओं के खाता खोलने, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पी0एम0
स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि पत्रावलियों का निस्तारण समय से नहीं किया जा रहा है, उन्होंने पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दियें

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधान मंत्री सुरक्षा फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा
बीमा योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री नाबार्ड द्वारा प्री-पोटेन्शियल लिंक्ड प्लान, वित्तीय परामर्श केन्द्रों की प्रगति, आरसेटी द्वारा
प्रशिक्षण कार्यक्रम, एक जनपद-एक उत्पाद, कर्ज वसूली, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ऋण वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर्स रोजगार परक योजनाओं में सहयोग करते हुए स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने हेतु
पत्रावलियों का ससमय निस्तारण किया जाये। बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति के दौरान जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, एल0डी0एम0 सलन बागे, उप मण्डलीय प्रबन्धक के0के0 श्रीवास्तव, आर0बी0आई0 के एल0डी0ओ0 कुमार कौशल कौश्विक, जिला कृषि अधिकारी हरिकृष्ण मिश्र, जिला उद्योग एवं उद्यम
प्रोत्साहन केन्द्र आर0पी0 गौतम, डीडीएम नाबार्ड आनन्द कुमार पाण्डेय, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक सौरभ श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सहित जिले के सम्बन्धित बैंक प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.