मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक भ्रमण हेतु जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

Spread the love

भदोही / केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों को जागरूक करने एवं कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीकी जानकारी प्रदान कराने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों/कृषि विज्ञान केन्द्रों / प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया जाता है। इसी कम में आज आत्मा एवं उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय कृषक भ्रमण/प्रशिक्षण कार्यकम गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकीय विश्वविद्यालय पंत नगर, टाण्डा रेंज उत्तराखण्ड के लिए  जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया कि सांवा, कोदो, रागी, काकुन जैसे मोटे अनाज जो लुप्त हो गये हैं उनको पुनः शुरू किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा कृषकों से अपील किया गया कि कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण के उपरांत जनपद में अन्य कृषकों के बीच प्रचार-प्रसार करके अधिक उत्पादन बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।

उप कृषि निदेशक डा० अश्वनी कुमार द्वारा बताया गया कि जैविक खेती आधारित नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी “देखकर विश्वास करने के सिद्धान्त” पर अध्ययन एवं भ्रमण करने के पश्चात जनपद में अन्य कृषकों तक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने का कार्य करेंगे। यह भ्रमण / प्रशिक्षण दिनांक 21.10.2024 से 25.10.2024 तक रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.