मद्धुपुर गांव के कृषक सब्बीर अहमद के खेत में जिलाधिकारी ने धान की क्रॉप कटिंग कराकर परखी फसल की उत्पादकता

Spread the love

*चंदौली/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज जनपद चंदौली के तहसील सदर के गांव मद्धुपुर में कृषक सब्बीर अहमद के खेत में फसल धान के द्वितीय प्रयोग की क्रॉप कटिंग  CCE agri app के माध्यम से जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई है। 

जिसमें 10 मी का एक समबाहु त्रिभुज बनाकर क्रॉप कटिंग का कार्य संपन्न कराया गया जिसमे से 27 किलो 800 ग्राम धान प्राप्त हुए। इसका प्रमुख उद्देश्य जनपद स्तर पर उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करना  तथा साथ ही फसल बीमा कराए गए कृषकों की क्षतिपूर्ति का आकलन करना होता है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कृषकों की समस्या सुनी गई साथ ही कृषि सम्बन्धी जानकारी भी ली गई। इस मौके पर तहसील सदर के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शुक्ल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, राजस्व निरीक्षक छेदीलाल, लेखपाल माधुरी पांडेय ,प्रधान तथा कृषक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.