अहरौरा,मिर्जापुर/ नगर निकाय चुनाव 2023 के तहत नगर पालिका परिषद अहरौरा में आज हुए मतदान में नगर पालिका चुनाव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया ।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदाताओं से बात कर जहां मतदान की स्थिति का जायजा लिया वही मतदान कार्य में लगे अधिकारियों को भी निष्पक्ष मतदान कराने का दिशा निर्देश दिया ।
बता दें कि नगर पालिका परिषद अहरौरा में भाजपा से ओमप्रकाश केसरी , कांग्रेस से उमाशंकर प्रजापति , समाजवादी पार्टी से गोपाल दास जायसवाल बसपा से टेकचंद्र सोनकर, सहित तीन निर्दल प्रत्याशी कुल 8 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । जिसमें भाजपा, कांग्रेस एवं एक निर्दल प्रत्याशी सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिक्की के बीच तिकोणात्मक संघर्ष देखने को मिला ।
चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा और नगरपालिका का ताज किसके सिर बंधेगा इसका सही आकलन लगा पाना मुश्किल हो रहा है। अब लोगों को 13 मई का इंतजार है जब मतगणना होगी और फाइनल रिजल्ट सामने आएगा ।गुरुवार को हुए मतदान में नगर के 20633 मतदाताओं ने 8 अध्यक्ष पद सहित 81 सभासद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद कर दिया है । नगर पालिका का चुनाव शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ किसी भी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना नहीं सुनाई पड़ी। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी सिंह ,थानाध्यक्ष मड़िहान शैलेश कुमार राय, अहरौरा कुमुद शेखर सिंह , मैं फोर्स चक्रमण करते नजर आए ।