भष्ट्राचार के प्रति जिला प्रशासन ने खाद्यान्न कालाबाजारी करने वालों पर कराया एफआईआर

Spread the love

भदोही:- दिनांक 08.09.2022 की अपरान्ह अपरान्ह इस आशय की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की सिंगल डोर स्टेप डिलीवरी के गोपीगंज केन्द्र के परिवहन ठेकेदार विनीत कुमार (विनीत इण्टर प्राइजेज) का एक ट्रक, जिस पर खाद्यान्न लोड है, यह ट्रक शिव राईस मिल गोसाई बाजार, नथईपुर ज्ञानपुर पर खाद्यान्न उतारने के उदेश्य से खड़ा है । दिनांक 08.09.2022 की अपरान्ह शिव राईस मिल गोसाई बाजार, नथईपुर ज्ञानपुर टीम के साथ छापेमारी की गयी। जॉचोपरान्त शिव राईस मिल परिसर में कुल 332 जूट की सरकारी बोरियों एवं राईस मिलों की बोरियों में चावल रखा बरामद हुआ। सरकारी चावल की कालाबाजारी की संलिप्तता में दोषी पाये गये शिव राईस मिल मालिक शिव नारायण पुत्र रामलक्षन व उनके पुत्र दीपक गुप्ता निवासी कारीगांव, नथईपुर ज्ञानपुर भदोही तथा विनीत कुमार (विनीत इण्टर प्राइजेज) परिवहन ठेकेदार गोपीगंज एव जंगीगंज के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत थाना गोपीगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.