अहरौरा, मिर्जापुर /अहरौरा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के डायरेक्टर रामराज ने सहकारी समिति के सभापति एवं सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है । इनका आरोप है कि हमारा फर्जी हस्ताक्षर कर सहकारी समिति की कर्ज सीमा बढ़ाने के साथ ही अन्य कार्य किया गया है । रामराज ने जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक , सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही अहरौरा थाने में तहरीर देकर सभापति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है । बता दें कि इसके पूर्व सहकारी समिति के डायरेक्टर शिवबली पटेल भी सभापति पर फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगा चुके हैं ।
सहकारी समिति अहरौरा में कुल नौ डायरेक्टर जैसराम सिंह, सुमित्रा देवी ,जयशंकर, कौशल सिंह , शिवबली पटेल ,रामराज, हौशिला वर्मा ,मीरा कुमारी हैं ।जिसमें सभापति जैसराम सिंह उपसभापति सुमित्रा देवी हैं । सभापति का चुनाव होने के कुछ दिनों बाद ही बहुमत से पांच डायरेक्टर सुमित्रा देवी के साथ हो गए और इन लोगों का कहना है कि सभापति जैसराम सिंह सहकारी समिति में नियम विरुद्ध कार्य करना चाहते हैं , इसलिए हम लोग उनका साथ नहीं देंगे अब डायरेक्टर रामराज का कहना है कि सभापति द्वारा उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सरकारी समिति के कार्यों को किया जा रहा है ।इस संबंध में सहकारी समिति के सचिव शिव श्याम का कहना है कि डायरेक्टर रामराज का आरोप गलत है । सहकारी समिति में इस ढंग का कोई कार्य नहीं हुआ है ।