हृदयपुर कम्पोजिट बिद्यालय में फ़ीता काटकर उपजिलाधिकारी ने प्रोजेक्टर का उद्घाटन किया

Spread the love

चहनियां,चंदौली। कमपोजिट विद्यालय हृदयपुर में उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक ने प्रोजेक्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की। उपजिलाधिकारी महोदय ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बच्चों को प्रोजेक्टर द्वारा पढ़ाने के तरीके तथा उसके महत्व के बारे में बताया। उप जिलाधिकारी महोदय ने विद्यालय में हो रही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा ऑपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्यो को कराने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बच्चों से विद्यालय के शिक्षण के बारे में जानकारी लिए तथा शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन की जानकारी प्रदान की गई। उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षकों को मिलकर प्रयास करने की अपेक्षा की गई। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षाप्रद नाटक का अभिनय किया गया।

उपजिलाधिकारी को लक्ष्मीकांत त्रिपाठी द्वारा निपुण भारत लक्ष्य अभियान का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2021 के राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंद कुमार शर्मा के प्रयास से विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है यहां के छात्र और छात्राओं ने जिले तथा प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन किया है । इनके द्वारा विद्यालय के बच्चों को एक लैपटॉप दिया गया जिससे इनकी डिजिटल पढ़ाई में गतिशीलता आएगी। इस अवसर पर बृजेश कुमार मिश्र, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, पूजा सिंह,प्रतीक्षा मौर्य,वंदना चौहान,उमा चौबे,गौतम लाल,ममता रानी गुप्ता,मंजू देवी,राम भजन राम,सुशीला देवी,विजय राज रवि सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.