चहनियां।चंदौली/ बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में बिगत दिनों नीवं खुदाई के दौरान पड़ोसी की 70 फीट लम्बी व 8 फीट ऊंची दिवाल भरभराकर ढ़ह गयी थी जिसमें अमिलाई गांव निवासी तीन मजदूरों राजेश, संदीप व चन्द्रभूषण की हृदय विदारक मौत हो गयी थी। घटना संज्ञान में आते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जांच टीम गठित कर मृतक परिजनों को हर सम्भव सहायता दिलवाये जाने निर्देश दिया।
उक्त निर्देश पर सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, चकिया पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनरायण राजभर व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बुधवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। वही पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी अहेतुक राशि दी गयी है वह ऊॅट के मुँह में जीरा के समान है। सरकार कम से कम 25 लाख रूपये मुआवजा व प्रत्येक मृतक परिवार को एक सरकारी नौकरी दे। जिससे मृतक के परिजन अपनी व अपने बच्चों का परवरिश उचित शिक्षा दिक्षा दिला सके। इस दौरान धर्मेन्द्र यादव, गोलू यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।