रेनुकूट सोनभद्र। हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-3 के विशाल प्रांगण में शैक्षणिक सत्र- 2022-23 का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संवर्धन एवं विकास के साथ दायित्व निर्वहन हेतु प्रेरित करना रहा। समारोह में विद्यालय के हेड ब्वॉय- आर्यन यादव हेड गर्ल- राधिका कुमारी ने अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए निलय प्रमुखों एवं विद्यालय के समस्त छात्रों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। कार्यक्रम के मध्य समस्त निलय- विवेकानंद, टैगोर, सावित्रि बाई फुले, टेरेसा हाउस के छात्र प्रमुखों को मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ एन. नागेश उनकी पत्नी तरंगिनी महिला मंडल की अध्यक्षा लक्ष्मी नागेश, विशिष्ट अतिथि- फाइनॉन्स एंड अकाउंट हेड- उज्ज्वल केश, हिण्डाल्को जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार द्वारा अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कर्तव्य पथ पर निरन्तर अग्रसर होने का आह्वान किया। साथ ही साथ विद्यालय के सकारात्मक प्रयास को सराहा। विद्यालय के नर्सरी के नन्हे बच्चों ने बलून डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्राइमरी कक्षा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत साड़ी डांस ने उपस्थित सभी दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापिका तनुश्री दत्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर टैगोर हाउस की हाउस मास्टर- रश्मि श्रीवास्तव, सावित्री बाई फुले हाउस की मालिनि पाण्डेय, विवेकानंद हाउस के अमित कुमार पाण्डेय, टेरेसा हाउस के नरेंद्र कुमार पाठक समेत विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।