सोनभद्र। हिण्डाल्को प्राइमरी स्कूल यूनिट-2 के विशाल प्रांगण में शैक्षणिक सत्र-2022-2023 का अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संवर्धन एवं विकास के साथ दायित्व निर्वहन हेतु प्रेरित करना रहा। समारोह में विद्यालय के छात्र प्रमुख देवांश दुबे ने अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए निलय प्रमुखों एवं विद्यालय के समस्त छात्रों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के मध्य समस्त निलय- वशिष्ठ, पाणिनि, रामकृष्ण एवं विवेकानन्द के छात्र प्रमुखों को मुख्य अतिथि हिण्डाल्को मानव संसाधन विभाग की सहायक उपाध्यक्ष वनिता वासनिक एवं विशिष्ट अतिथिगण- हिण्डाल्को जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार, मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक राकेश वशिष्ठ द्वारा अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विद्यालय गान की मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कर्तव्य पथ पर निरन्तर अग्रसर होने का आह्वान किया। साथ ही साथ विद्यालय के सकारात्मक प्रयास को सराहा। कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऋतु भारद्वाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।