सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल के अंबेडकर स्टेडियम में दिनांक 26.01.2024 को 75वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने तिरंगे झंडे को फहरा कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली।
इसके पश्चात कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी को 75वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। अपने उद्बोधन में श्री फणि कुमार ने कहा कि मै सर्वप्रथम हमारे संविधान निर्माता एवं उन सभी विभूतियों को नमन करता हूँ, जिनके प्रयासों से हमारे देश को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान प्राप्त हुआ और यह 26 जनवरी, 1950 को सम्पूर्ण राष्ट्र मेँ लागू हुआ। श्री फणि कुमार नें कहा कि आधुनिक मशीन युग मेँ विकास और विद्युत एक–दूसरे के पूरक हैं। बिना विद्युत, आधुनिककाल में किसी भी प्रकार के विकास की परिकल्पना करना असंभव है। उन्होनें कहा कि एनटीपीसी–विंध्याचल विगत 41 वर्षों से अपने निरंतर विद्युत उत्पादन के माध्यम से क्षेत्र एवं राष्ट्र के स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हमें गर्व है कि एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना ने वित्त वर्ष 2023-24 में 30.77 BU विद्युत का उत्पादन किया है और अभी तक का PLF 89.50% है।साथ ही एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना ने वित्त वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक 29.55 एमयू की दर से अब तक का सबसे अधिक हाइड्रो उत्पादन प्रबंधन किया हैं। इसके साथ ही सीएसआर विभाग एवं महिलाओं द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्था “सुहासिनी संघ” द्वारा परियोजना के भू–विस्थापित एवं आस–पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आर्थिक, सामाजिक एवं सामुदायिक विकास के लिए वर्षभर अनेक प्रकार के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जो प्रशंसनीय है। इसके अतिरिक्त एनटीपीसी विंध्याचल को विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस दौरान कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने अधिकारी एवं कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसी लगन और टीम वर्क के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
तदोपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2018 की 10वीं मे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बालिकाओं को साइकल का वितरण किया गया।
अंबेडकर स्टेडियम मे आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान परियोजना के डी पी एस, डी-पॉल, सरस्वती शिशु मंदिर, सरकारी स्कूल सहित बाल भवन के विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने देश की एकता और अखंडता से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं, साथ ही सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, नारी सशक्तिकरण व अन्य विषय पर आधारित झाँकियाँ प्रस्तुत की, जिसे मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान विंध्याचल परियोजना के 77 अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा और समर्पण के लिए कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज एवं अन्य अतिथियों द्वारा एचओपी मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 13 बेस्ट टर्न आउट अवार्ड, 1 बेस्ट स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर अवार्ड, डीपीएस, डी-पॉल, एसएसएम एवं शासकीय स्कूलों के 8 बच्चों को बेस्ट एथलेटिक अवार्ड, सीआईएसएफ के 17 जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज, सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं सुहासिनी संघ की पदाधिकारीगण, कमांडेंट सीआईएसएफ पंकज बलियान, डिप्टी कमांडेंट (CISF) शिव कुमार, सीआईएसएफ के अन्य अधिकारीगण, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ भारी संख्या में जन-समूह भी मौजूद रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज द्वारा सर्विस बिल्डिंग में अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही सुहासिनी संघ की उपाध्यक्षा श्रीमती सुभा भारद्वाज ने सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाल भवन एवं टाइनि टोट्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही विंध्य चिकित्सालय, विंध्या क्लब, वीवा क्लब, एवं यूनियन व एसोसिएशन के कार्यालयों मे भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तिरंगा फहराया गया।