लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथि तो आइरन लेडी ईन्दिरा गांधी का बलिदान दिवस है आज
वाराणसी/ स्वतंत्रता संग्राम के महानायक देश के प्रथम उप प्रधान मंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्म तिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र जहां उनको नमन कर रहा है तो.देश की पूर्व प्रधान मंत्री आइरन लेडी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी को उनके शहादत दिवस पर देश उन्हे अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है , भारतीय इतिहास के इन दोनों महानायकों द्वारा राष्ट्र के प्रति किये गये महत्तम अप्रतिम योगदान को आने वाली पीढ़ियां लम्बे समय तक याद रखेंगी।
उक्त विचार आज ईंगलिसियालाइन स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के कार्यालय पर सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन और इन्दिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उनका.पुण्य स्मरण करने के लिये आयोजित विचार गोष्ठी में ब्यक्त करते हुये कहा गया कि इन दोनों महान विभूतियों के जीवन पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का प्रबल प्रभाव था, जिसके चलते इन्होंने देश प्रथम* महामंत्र अपना कर देश की अप्रतिम सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया था । सरदार पटेल ने जहां बिखरे हुए भारत को एक करके भारत ही नहीं अपितु दुनियां के इतिहास में अपने आपको अमर बना दिया था तो वहीं इन्दिरा जी ने पहले पाकिस्तान को दो टुकड़ों में विभाजित करके नया भूगोल बनाया और बाद में देश की एकता और अखण्डता के लिये अपनी शहादत दे डाला था। कदाचित ऐसा त्याग बलिदान और समर्पण राष्ट्र के प्रति बिरले लोग ही कर पाते हैं । देश के इतिहास के इन दोनों महान हस्तियों के दुर्लभ योगदान को अगर आने वाली पीढ़ियां कभीं बिस्मृत करने की भूल करेंगी तो यह देश उन्हें कभीं माफ नहीं करेगा । देश का दुर्भाग्य है कि आज कुछ नेता *वे स्वयं और उनका अंहकार पहले और राष्ट्र तथा राष्ट्रवासी पीछे* के मंत्र पर चल कर देश को नुकसान पंहुचा कर ही पटेल और ईन्दिरा जी से अपनी बराबरी करने की घृष्टता करके देश का मान गिरा रहे हैं ।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता पंडित विजयशंकर पान्डेय ने और संचालन श्री बैजनाथ सिंह ने किया । विचार गोष्ठी में विचार रखने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री ललितेशपति त्रिपाठी, सर्वश्री राधेश्याम सिंह, डॉक्टर पी0एस0 पांडे, राधे लाल एडवोकेट , भूपेंद्र प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, ,मनोज चौबे, आनन्द सिंह, प्रभु नाथ पांडे एडवोकेट, आनन्द मिश्रा , ब्रह्म देव मिश्रा, संजय तिवारी, पुनीत मिश्र,, विजय कृष्ण राय अन्नू,महेन्द्र चौहान, कमलाकात पांडे, ,ज्वाला मिश्रा, पंकज मिश्रा एडवोकेट , डाक्टर संजय चौहान, ,अशोक कुमार पाण्डेय , निशांत ओझा, वैभव त्रिपाठी, मौहम्मद अरशद, युवराज पाण्डेय, पिन्टू शेख , आदि लोग उपस्थित रहे ।