सोनभद्र / जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद से निर्गत सार्वजनिक सूचना के आधार पर जनपद में नगर निकाय सामान्य
निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराये जा रहे हैं, जनपद में मतदान 11 मई,2023 तथा मतगणना दिनांक-13मई,2023 को होना निर्धारित है, मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची की कार्य प्रति 06 मई,2023 तक पूर्ण करा लिया जाये, वोटर पर्ची के वितरण का कार्य 06 मई 2023 तक पूर्ण करा लिया जाये तथा अवशेष मतदाता पर्चियों के साथ बी0एल0ओ0 को मतदान स्थल पर 11 मई,2023 को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित कर दिया जाये। मतदान हेतु मतपेटिकाओं तथा स्टील ट्रंक की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय । पार्टी प्रस्थान दिवस दिनंाक-10 मई 203 को 3-3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाय जिससे कोई भी मतपेटी को खोलने में आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर कर दिया जाये, मतदान पर्टियों की रवानगी/वापसी के समय सम्बन्धितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री एवं वापस प्राप्त करने हेतु स्थानों का निर्धारण कर तैयारी सुनिश्चित करा ली जाय एवं कर्मचारियांे की ड्यूटी लिखित मंे लगा दी जाय, 06 मई 2023 को तहसील मुख्यालयों में होने वाली मतपत्रों की पैकेटिंग हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाय जिससे रिटर्निग/सहायक रिटर्निग अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में मतपत्रों की पेैकटिंग पूर्ण करा
सके, निकायवार मतदान स्थलों के निर्माण हेतु कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाय जिससे मतदान से एक दिन पूर्व समस्त मतदान स्थलों का निर्माण पूर्ण करा लिया जाये, निकायवार चिन्हित किये गये पिंक बूथों की साज-सज्जा सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी के सहयेाग से पूर्ण करा ली जाये।
मतदान स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पूर्ण करा ली जाय, मतपेटी सुरक्षित रखने हेतु स्ट्रांग रूम का निर्माण पूर्ण करा लिया जाय तथा पी0डब्ल्यू0डी0 एवं विद्युत विभाग से एन0ओ0सी0 भी प्राप्त कर ली जाय, मतगणना हेतु मतगणना हाल का निर्माण ससमय पूर्ण करा लिया जाय तथा मतगणना
हेतु मतपेटी लाने तथा मतगणना के उपरान्त मतपत्रों के पैकेटिंग हेतु निकायवार कर्मचारियों की तैनाती कर ली जाय, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु एफ0एस0टी0 तथा एसएसटी टीमांे की माॅनिटरिंग प्रतिदिन सुनिश्चित की जाये, समस्त व्यवस्थायें ससमय पूर्ण करा ली जाय जिससे आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जा सके।