दुद्धी कस्बे की इस सड़क की हालात, जगह-जगह गड्ढे में जमा पानी दुर्घटना को दे रहा दावत, जिम्मेदार मौन

Spread the love

दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी कस्बे की बस स्टैंड से मल्देवा जाने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई हैं जिससे बरसात की पानी जगह-जगह गड्ढे में भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। यह मार्ग फुटकर सब्जी मंडी,डीसीएफ, जीआईसी, डिग्री कॉलेज तथा एक तरफ मल्देवा गाँव को भी जोड़ती हैं। नगरवासी श्याम सुंदर, धीरू, आशीष सहित अन्य नगरवासियों का कहना हैं कि दुद्धी मुख्यालय की कई गलियां एवं सड़कें इन दिनों गांव जैसा नजर आ रहा है। दुद्धी कस्बे की मल्देवा मार्ग, कल्याण मंडप मार्ग, प्राचीन शिवाजी तालाब से अमवार रोड, स्वीपर बस्ती महावीर स्कूल से जेम्स स्कूल मार्ग सहित अन्य सड़कें इन दिनों किसी गांव से कम नहीं।

बल्कि यूं कहें, गांव की सड़कें बल्कि इससे बेहतर होंगी, जबकि हर रोज इन्हीं सड़कों पर जनप्रतिनिधि एवं अन्य जिम्मेदार चलते हैं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। फजीहत तो पैदल राहगीरों या दो पहिया वालों का है। क्योंकि गड्ढे में जमा पानी से बाइक चालक कभी कभी धोखा खा जा रहें हैं तो पैदल चलने वालों पर भीड़ किचड़ पड़ जा रही हैं जिससे वाहन चालकों और राहगीरों में कई बार तू तू-मे मे तक हो जा रही हैं। लेकिन वे अपना दुखड़ा किससे कहें। जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क पड़ता नहीं क्योंकि इधर बीच कोई चुनाव नहीं है और अधिकारी भी निश्चिंत हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि से लेकर अन्य जिम्मेदार सब देख रहे हैं लेकिन कोई सुधि इसलिए नहीं ले रहा है क्योंकि सड़क पर चलने वाला उनका कोई नहीं बल्कि आम आदमी है और आम आदमी की पूछ तब होती जब चुनाव होता हैं।

इसी सड़क से कैलाश कुंज द्वार आते-जाते हैं कावड़िएं-
दुद्धी की वह सड़क जगह-जगह गड्ढे मे तब्दील हैं और पानी भरे हैं जिस सड़क से कई कावड़ियों का जत्था मल्देवा स्थित कैलाश कुंज द्वार आते-जाते हैं, फिर भी इस सड़क को लेकर न अधिकारी गंभीर हैं और न ही जनप्रतिनिधि।बड़ा सवाल तो यही है कि जहां एक तरह योगी सरकार ने कांवड़ियों को लेकर आदेश दिया था कि कांवड़ियों वाले मार्ग पर सड़कें टूटी-फूटी न हों, फिर भी उक्त सड़क की न तो मरम्मत की गई और न ही भस्सी डाली गई, जिससे जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.