चंदौली। जिले में तहसील नौगढ़ के जयमोहनी पोस्ता गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट के अंतर्गत योगमाया आश्रम की योगमाया समिति ने क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों के बीच कॉपी-किताबों का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीपानन्द महाराज और ज्योतिजंग सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ की। अपने संबोधन में प्रदीपानन्द महाराज ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है। बच्चों को शिक्षित करना समाज को सशक्त बनाना है। हमारा ट्रस्ट समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग की शिक्षा में सहयोग देकर उनकी प्रगति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है।”
शैक्षिक सामग्रियों को पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। छात्रों ने इस मदद के लिए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक और अभिभावकों ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की। पंचायत के पूर्व प्रधान गुड्डू यादव ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे कदम बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हैं। यह न केवल उनकी पढ़ाई में मदद करेगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने में भी सहायक होगा।”
कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की और इसे एक अनुकरणीय कदम बताया।
ट्रस्ट ने घोषणा की कि इस तरह के प्रयासों को आगे भी जारी रखा जाएगा। ट्रस्ट ने विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रियता से काम करने और जरूरतमंद बच्चों को हरसंभव मदद पहुंचाने का संकल्प लिया।
ट्रस्ट की इस पहल ने न केवल छात्रों को लाभान्वित किया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि शिक्षा को प्राथमिकता देकर एक बेहतर और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है।