ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ‘नए भारत के नए उ0प्र0’ की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी: मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री ने फरवरी, 2023 में प्रस्तावित यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में फरवरी, 2023 में प्रस्तावित यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन के रोडमैप के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभर कर आया है। उत्तर प्रदेश, देश की 06वीं अर्थव्यवस्था से दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आगामी 10, 11 और 12 फरवरी, 2023 को यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाए। यह तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगी। साथ ही, यह समिट नए ‘उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान’ देने वाली होगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्टनर कण्ट्री के रूप में अपनी सहभागिता के लिए सिंगापुर, फ्रांस, यू0के0 और मॉरीशस ने स्वतःस्फूर्त से प्रस्ताव भेजा है। इसी प्रकार, नीदरलैण्ड्स, कनाडा, यू0एस0ए0, जापान, इजरायल, स्वीडन, थाईलैण्ड के राजदूतों/उच्चायुक्तों से भी संवाद बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश की ब्राण्डिंग का शानदार मंच होगी। दुनियाभर के निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए समिट के पहले विभिन्न देशों में रोड शो आयोजित करने की तैयारी की जाए। रोड शो आयोजन में फिक्की और सी0आई0आई0 जैसे औद्योगिक संगठनों का सहयोग लिया जाए। इन देशों के औद्योगिक संगठनों से भी संवाद किया जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि प्राथमिक आवश्यकता है। समिट से पहले लैण्ड बैंक को और विस्तार देना होगा, ताकि जो भी निवेशक यहां आएं, उन्हें निवेश के लिए भूमि की कोई समस्या न हो। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। जी0आई0एस0-2023 के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएं। सभी सम्बन्धित विभाग युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दें। भारत सरकार से संवाद बनाकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करें। प्रदेश में निवेश कर रहीं औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इंसेंटिव प्रदान किया जा रहा है। ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर बिना विलम्ब यथोचित समाधान किया जाए।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवन्त सिंह सैनी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव नियोजन आलोक कुमार, सी0ई0ओ0 इन्वेस्ट यू0पी0 अभिषेक प्रकाश, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.