कीनाराम मठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम का मुख्यमंत्री ने अंगवस्त्रम भेट कर किया स्वागत

Spread the love

रामगढ़ मठ पर चल रहे पर्यटन स्थल विकास कार्य की ली जानकारी, कहा धन की कोई कमी नहीं होगी कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए दिया निर्देश

चहनियां। रामगढ़ मठ में चल रहे पर्यटन स्थल बनाने का कार्य व तीनो मार्गो के चौड़ीकरण करने को लेकर रामगढ़  कीनाराम मठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चर्चा किये । वही कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की । मुख्यमंत्री ने पीठाधीश्वर को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । कीनाराम महोत्सव के दौरान रामगढ़ आकर बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन करके 225 करोड़ रुपये से यहां के विकास व पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा किया था परन्तु कुछ कारणों से दो साल कार्य बाधित हो गया । कुछ महीनों से बाबा सिद्धार्थ  गौतम राम के आशीर्वाद से कार्य शुरू हो गया । पीठाधीश्वर ने मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि हम मुख्यमंत्री से मिलकर यहां धीमी गति से चल रहे कार्य को तेजी से लाने के लिए मांग किये थे।

प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के आशीर्वाद से शीघ्र ही पर्यटन स्थल बनाने का कार्य तेजी से होगा । रामगढ़ मठ जाने वाली तीनों मार्ग लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़, गुरेरा वाया रामगढ़ व मारूफपुर वाया रामगढ़ के अलावा अन्य मार्गो का भी चौड़ीकरण होगा । ताकि श्रद्धालुओं  को आवागमन में कोई परेशानी न हो । जल्द पर्यटन स्थल खुलने से सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को काम धन्धा व दुकाने खोलने का अवसर भी मिलेगा । मुख्यमंत्री ने पीठाधीश्वर जी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए तेजी से कार्य पूर्ण करने व बजट स्वीकृति करने का आदेश  दिया है । मठ के ब्यवस्थापक व महामंत्री अरुण सिंह, बाबा के सेवक नवीन सिंह ने भी कार्य शीघ्र पूर्ण करने का संकेत दिया व बताया कि खुद मुख्यमंत्री जी इस स्थल के विकास के लिए इच्छुक है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.