मुख्यमंत्री ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया,प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, सभी ज्ञात-अज्ञात अमर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अमृतकाल की बेला में देश की स्वतंत्रता का महोत्सव हम सभी को नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दे रहा है। नए भारत का दर्शन करा रहा है। देश की प्रगति और समृद्धि के साथ जुड़ते हुए प्रत्येक प्रदेशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी, स्वाधीन भारत की सीमाओं की रक्षा करने तथा देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले भारत माता के सभी ज्ञात-अज्ञात अमर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब अपने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार कर सकें इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 मार्च, 2021 को देश की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 वर्षों की कार्य योजना को अमृतकाल के रूप में आगे बढ़ाते हुए प्रदेश और देश में अनेक आयोजन चल रहे हैं। हम सभी विकसित भारत के निर्माण के लिए इन कार्यक्रमों के साथ जुड़कर अपनी मातृभूमि और सनातन राष्ट्र के लिए देश के उन महान अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर सकेंगे जिन्होंने आजादी की लड़ाई और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया था।