अलीनगर थाना क्षेत्रमें पुवाल में लगी आग में मिली अधजली महिला की लाश  गले की चेन व चूड़ी

Spread the love

चंदौली जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में रखे एक किसान के पुवाल के ढेर में शनिवार की देर शाम आग लगने के बाद एक नये मामले का पता चला 

चंदौली । अलीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में रखे एक किसान के पुवाल के ढेर में शनिवार की देर शाम आग लगने के बाद एक नये मामले का पता चला है। गांव के रहने वाले दयाराम यादव व पन्ना बिन्द के पुआल में लगी आग को बुझाने के बाद आज जब ग्रामीणों ने राख को हटाया तो वहां पर मानव अंग मिले। मानव अंग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
कहा जा रहा है कि इस तरह की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने हड्डियों के अवशेषों के साथ-साथ चुड़ी, गले की सिकड़ी इत्यादि को कब्जे में लेकर सभी को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। मामले को देखकर लग रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद पुआल में ढंककर इसे आग के हवाले कर दिया गया है।
हड्डियों के साथ साथ मिली चूड़ी और सिकड़ी
अलीनगर थाने के रामपुर गांव के दयाराम यादव व पन्ना बिन्द का लगभग पांच बीघे का पुआल सीवान में एकत्रित करके रखा गया था। जिसमें बीती रात आग लग गयी थी। रविवार को मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व किसानों ने जले हुए पुआल के राख से हड्डियों व कुछ अधजले शव के हिस्से को देखा तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए।

उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी अलीनगर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अलीनगर थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने जली हुई हड्डियों को एकत्र कराया। वहीं जली हुई हड्डियों के पास से पुलिस ने चूड़ी, गले की चेन बरामद की। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि जांच पड़ताल करके मृतक की पहचान करायी जा सके। 
जानकारी के बाद जल रहे पुआल को बुझाने के लिए अग्नि शमन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जली हुई हड्डियों के अवशेष मनुष्य के हैं या फिर जानवर के इसकी फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। प्राप्त अवशेष को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.